सिमडेगा, मार्च 18 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। नगर भवन में बाल संरक्षण एवं बाल सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्‍य अतिथि के रुप में उपस्थित डीसी अजय कुमार सिंह ने दीप जलाकर किया। मौके पर स्वागत भाषण डीईओ सह डायट के प्राचार्य दीपक राम ने दिया। उन्‍होंने कार्यशाला के महत्त्व पर चर्चा की। साथ ही हमेशा जागरूक रहने की बात कही। डीएसई मिथिलेश केरकेट्टा ने पोक्सो एक्ट एवं कार्यशाला के उद्देश्य पर चर्चा की। वहीं डीसी ने पोक्सो एक्ट, कानून गठन की शुरुआत से लेकर उसके अमल में आने तक की प्रक्रिया का विस्तार से जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि कानून के माध्‍यम से लड़कियों को संरक्षित करने का कार्य किया गया। उन्‍होंने कहा कि अभिभावकों एवं उनके बच्चे को पोस्‍को एक्‍ट कानून एवं यौन अपराधों के प्रति जागरूक करें। इसके लिए समय-...