बिजनौर, नवम्बर 28 -- नांगल सोती। गांव अभिपुरा में पिंडदान की भूमि को लेकर चल रहे विवाद ने गुरुवार को तूल पकड़ लिया। ग्रामीणों द्वारा पिंडदान के लिए चबूतरा बनाने का कार्य शुरू किया गया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्य रुकवा दिया, बाद में दोनों पक्ष थाने पहुंचे। गांव अभिपुरा में पिंडदान की भूमि को लेकर पिछले एक माह से विवाद चल रहा है। अभिपूरा के ग्रामीण गुरुवार को पिंडदान स्थल पर चबूतरे का निर्माण कर रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के इंतखाब ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। ग्राम प्रधान सुशील कुमार सहित ग्रामीणों सुरेंद्र सिंह, सुनील, धर्मेंद्र सिंह, कार्मेंद्र सिंह, पंकज, सोमपाल, अरुण कुमार आदि का कहना था कि पूर्वजों के समय से ही इस स्थान पर पिंडदान रखे जा रहे हैं। जबकि कुछ लोग भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान बन...