प्रयागराज, फरवरी 6 -- महाकुम्भ नगर। दक्षिण भारत की लोकप्रिय अभिनेत्री संयुक्ता मेनन ने संगम में डुबकी लगाई। मलयालम, तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी संयु्क्ता ने संगम स्नान की चार फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा की । 2016 में मलयालम फिल्म पॉपकॉर्न से फिल्मी सफर शुरू करने वाली संयुक्ता अबतक दो दर्जन से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी है। इस साल संयुक्ता की चार फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। संयुक्ता के अलावा हिन्दी फिल्मों के निर्माता, निर्देशक और अभिनेता अजय देवगन की साली और काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने भी बुधवार को संगम स्नान किया। तनीषा अपनी एक मित्र के साथ महाकुम्भ में आईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...