रिषिकेष, मई 18 -- प्रसिद्ध अभिनेत्री मेधा शंकर और अभिनेता अविनाश तिवारी रविवार को परमार्थ निकेतन ऋषिकेश पहुंचे। दोनों कलाकारों ने यहां गंगा आरती में शिरकत की। उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद दोनो ने ही परमार्थ में होने वाली गंगा आरती में शिरकत की। दोनो कलाकारों ने कहा कि उत्तराखंड प्रकृति की सुंदरता को दर्शाता है। परमार्थ निकेतन का वातावरण अध्यात्मिक है। यहां गंगा की कलकल ध्वनि से मन आनंदित हुआ है। गंगा आरती से मन को शांति और प्रसन्ना प्राप्त हुई है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस है। जो हमारी सांस्कृतिक विरासत, इतिहास और जीवन मूल्यों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए समर्पित है। उन्होंने दोनो कलाकारों को अध्यात्मक से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दी...