संभल, मई 31 -- कभी हिंदी सिनेमा की चकाचौंध भरी दुनिया का चर्चित नाम रहीं ममता कुलकर्णी अब आध्यात्मिक पथ पर अग्रसर हैं। उन्होंने जीवन की मायावी दुनिया को त्यागकर सन्यास धारण किया और अब वे यामई महामंडलेश्वर ममता अनंत गिरी जी के रूप में जानी जाती हैं। 1 जून यानि रविवार को वे संभल के एंचोडा कंबोह स्थित श्री कल्किधाम में शिलादान (आधारशिला रखने) के पवित्र कार्य के लिए पधार रही हैं। उन्होंने कहा कि "मैं कल श्री कल्किधाम के लिए प्रस्थान कर रही हूं। मैं मां भगवती का अंश हूं और जगत जननी ने मुझे ऐसे ही कार्यों के लिए धरती पर भेजा है। महामंडलेश्वर ममता अनंत गिरी जी ने बताया कि वे कुंभ मेले में केवल स्नान करने गई थीं, लेकिन वहां से वे एक महामंडलेश्वर के रूप में लौटीं। ये सब मां भगवती के आदेश के बिना संभव नहीं है," उन्होंने भावुक होकर कहा। अब श्री कल्क...