गाज़ियाबाद, जुलाई 19 -- गाजियाबाद। विभावरी संस्था की तरफ से आयोजित दो दिवसीय तीज मेला एवं लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी शनिवार से शुरू हो गई। मेले का शुभारंभ बॉलीवुड अभिनेत्री नीलम कोठारी ने किया और महिला उद्यमियों की मेहनत को सराहा। मेले का आयोजन कविनगर के ट्रिनिटी बैंकेट हॉल में किया जा रहा है। रविवार को मेले के समापन अवसर पर महापौर सुनीता दयाल शिरकत करेंगी। संस्था की अध्यक्ष चारू जैन ने बताया कि संस्था का यह 28वां मेला है। मेले में हस्तशिल्प, ज्वैलरी, डिजाइनर वस्त्र, घर का जरूरी सामान, पेटिंग, राखी पर्व से संबंधित आदि 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। कोषाध्यक्ष अशिमा जैन ने बताया कि मेले में अधिकतर स्टॉल लगाने वाली महिला उद्यमी ही हैं। मेले में जहां महिलाओं ने खूब खरीदारी की वहीं उनके साथ आए बच्चों ने क्रिएटिव एक्टिविटी में भाग लेकर अपनी प्रतिभा...