गया, नवम्बर 7 -- अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने मतदान में भाग लेने की दिलाई शपथ स्वीप आईकॉन नीचू चंद्रा गया जी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में हुईं शामिल डीएम ने कहा गया जी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का हो रहा प्रयास - मतदाता जागरूकता गया जी, प्रधान संवाददाता बिहार की स्वीप आईऑन अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने गया जी में लोगों मतदान में भाग लेने की शपथ दिलायी। शुक्रवार को गया जी स्थित हरिदास सेमिनरी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके पर नीतू चंद्रा ने कहा कि जीवका दीदियों ने हमेशा लोगों को जागरूक करने का काम किया है। आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान में भी आप लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर डुमरिया से संकुल संघ प्रतिनिधि जीविका दीदी कमला देवी ने गाना गाते हुए सभी से मतदान की अपील की। अन्य दीदियों ने भी इस अवसर ...