गुड़गांव, सितम्बर 17 -- गुरुग्राम(गौरव चौधरी)। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने के मामले में लॉरेंस गैंग के दो शूटर प्रदेश में भी कई वारदात को अंजाम दे चुके थे। हरियाणा एसटीएफ, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और उत्तरप्रदेश की विशेष ऑपरेशन समूह (एसओजी) की संयुक्त टीमों ने इन्हें बुधवार शाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। एनकाउंटर में मारे गए शूटर की पहचान गैंगस्टर रविंद्र उर्फ कल्लू निवासी गांव कान्ही जिला रोहतक और अरूण निवासी मयूर विहार जिला सोनीपत के रूप में हुई। दोनों बदमाश बीते कई सालों से विशेष तौर पर हरियाणा में सक्रिय थे। लॉरेंस गैंग के सक्रिय गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के लिए काम कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा विदेश से बैठकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने में सक्रिय है। शूटर रविंद...