मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में रविवार को हुए भीषण हादसे में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन खुशबू दिशा पाटनी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि हादसे के बाद लोग वीडियो बना रहे थे कोई मदद नहीं कर रहा था। उन्होंने सड़क पर बिखरी लाशों और घायलों को सड़क के किनारे किया। इस दौरान एम्बुलेंस को कॉल किया पर एम्बुलेंस आने में डेढ़ घंटा लग गया। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। खुशबू का वीडियो में यह भी कहा है कि उन्होंने आटो से गाड़ी से कुछ लोगों को अस्पताल पहुंचवाया। जो वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वह दो मिनट 45 सेकेंड का है। जिसमें वह दावा कर रही हैं कि हादसे के वक्त मुरादाबाद से गुजर रही थीं। खुशबू के वीडियो अनुसार उन्होंने देखा कि हाईवे पर लाशों पड़ी और घायल तड़प रहे हैं। उन्होंने...