बरेली, अप्रैल 21 -- अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन मेजर खुशबू को पुलिस लाइन के खंडहर में एक लावारिश मासूम बच्ची रोते बिलखते मिली थी। उस बच्ची को एक युवक जंक्शन से चोरी करके लाया था। बच्ची की मां सुबह सात बजे से आरपीएफ-जीआरपी के पास दौड़ रही थी। दोपहर में जीआरपी को पता चला, एक बच्ची कोतवाली क्षेत्र में लावारिश मिली है। जब महिला को बच्ची की फोटो दिखाई गई तो पहचान हुई। जीआरपी-आरपीएफ बच्ची की मां गुफराना को साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंची। उसे मां के हवाले कर दिया गया। उसके चेहरे पर काफी चोट है। उसका इलाज चल रहा है। बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र में अहरवाड़ा की गुफराना पत्नी मुन्ने अली शनिवार की रात देवर के साथ बरेली जंक्शन आई थी। देवर दिल्ली चला गया। गुफराना को बिहार के मधुबनी में मायके जाना था। वह नौ माह की बेटी के साथ जंक्शन के टिकट बिल्डिंग में...