कोडरमा, अगस्त 12 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जमशेदपुर में रविवार को जोलोटो फाउंडेशन द्वारा आयोजित अल्टीमेट ग्लोरी अवार्ड 2025 कार्यक्रम में अभिनेत्री सह पूर्व सांसद जयाप्रदा ने झुमरी तिलैया निवासी एम मेडिसिन प्राइवेट लिमिटेड कोहिनूर के निदेशक विकास कुमार और अमरेश कुमार को बेस्ट मैन्युफैक्चर ऑफ़ द ईयर स्टार्टअप अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर निदेशक विकास कुमार ने कहा कि यह सम्मान उनकी टीम के सभी सदस्यों की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने बताया कि मात्र तीन वर्षों में ही कंपनी ने यह मुकाम हासिल किया है, जो उनके लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम में बिहार, झारखंड, बंगाल, मुंबई, दिल्ली, पंजाब सहित कई राज्यों से आए उद्योगपतियों को भी उनके विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...