सहारनपुर, मई 26 -- सहारनपुर। मोहल्ला गोविंदनगर में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला सनावर के मकान पर कब्जा करने की कोशिश करने वाली महिलाओं को कोतवाली सदर बाजार से ही जमानत मिल गई। पुलिस ने दोनों महिलाओं को छोड़ दिया है। उर्मिला सनावर ने दोनों महिलाओं सहित चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने महिलाओं को बाहर निकालकर मकान को कब्जा मुक्त कराया था। महानगर के गोविंदनगर में अभिनेत्री उर्मिला सनावर का घर है। उर्मिला ने बताया था कि शुक्रवार रात उत्तराखंड से आई चार महिलाओं ने उनके घर का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया। पड़ोसियों ने उनको मकान पर कब्जा होने की जानकारी दी। अभिनेत्री की तरफ से फेसबुक पेज पर पोस्ट डालकर मकान पर कब्जे की सूचना अपने परिचितों को दी। इसके साथ ही उर्मिला ने मामले में कोतवाली सदर बाजार पुलिस से कार्रवाई की मांग की। उर्मिला ...