नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- केरल की एक अदालत ने सोमवार को अभिनेत्री यौन उत्पीड़न मामले में मलयालम अभिनेता दिलीप समेती तीन लोगों को बरी कर दिया। अदालत ने इस मामले में मुख्य आरोपी सुनील एन.एस. समेत छह अन्य लोगों को दोषी करार दिया। एर्नाकुलम की मुख्य सेशन जज हनी एम. वर्गीस ने यह फैसला सुनाया। उन्होंने 25 नवंबर को सुनवाई पूरी की थी। सुनील के अलावा जिन लोगों को दोषी ठहराया गया है उनमें मार्टिन एंटनी, मणिकंदन बी., विजेश वी. पी., सलीम एच. और प्रदीप शामिल हैं। ये सभी इस मामले में पहले छह आरोपी है। अदालत 12 दिसंबर को फिर सुनवाई करेगी, और उसी दिन सजा पर फैसला सुना सकती है। तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री का 17 फरवरी 2017 की रात कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। आरोप है कि उन्होंने जबरदस्ती अभिनेत्री की कार में घुसकर दो घंटे तक कथित र...