वाराणसी, नवम्बर 21 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। फिल्मों में बचपन में लड़कों का रोल करने के लिए ख्यात रहीं बॉलीवुड और ओटीटी की चर्चित अभिनेत्री अहसास चन्ना इन दिनों काशी में हैं। वह अपनी मां के साथ आई हैं। यहां दर्शन-पूजन के साथ बनारस के रस को भी महसूस कर रही हैं। वह काशी की तंग गलियों से लेकर विशाल और विस्मृत घाटों तक आम पर्यटक के रूप में भ्रमण कर रही हैं। गुरुवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद उन्होंने बनारस भ्रमण के अपने फोटोग्राफ और वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए। अपनी एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि 'बनारस की ऊर्जा और यहां का माहौल मेरे मन में रच-बस गया है। गोदौलिया चौराहा और काशी की गलियों में मां के साथ ली सेल्फी भी उन्होंने पोस्ट की है। उन्होंने सायंकाल गंगा आरती देखी। उसके बाद अन्नपूर्णा मंदिर भी गईं।

हिंद...