शाहजहांपुर, अप्रैल 24 -- शाहजहांपुर महानगर में सनातन धर्म पर आधारित फिल्म श्री की शूटिंग चल रही है, जिसमें फिल्म अभिनेता सौरभ दुबे ने बुधवार को शाहजहांपुर आकर फिल्म श्री में संत के किरदार की शूटिंग की, जंबोरी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही इस फिल्म को प्रोड्यूसर सुभाष शुक्ला और डायरेक्टर अनुराग खंडेलवाल बना रहे हैं। लखनऊ के रहने वाले सौरभ ने बताया कि करीब 35 वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में विभिन्न किरदार निभा चुके है, साथ ही वह तेरे नाम, एनिमल और भूल भुलैया जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड अभिनेता सौरभ दुबे इस फिल्म में एक संत की भूमिका निभा रहे हैं। सौरभ दुबे ने फिल्म निर्माताओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे विषय पर फिल्म बनाने का साहस करने के लिए उनकी हिम्मत की दाद देनी होगी। साथ ही युवाओं को संदेश किया कि उन्हें दिमाग ...