नई दिल्ली, जून 24 -- अभिनेता श्रीकांत को मादक पदार्थों से जुड़े एक मामले में सात जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि अन्नाद्रमुक के पूर्व पदाधिकारी टी. प्रसाद को हिरासत में लिए जाने के बाद सोमवार को यहां नुंगमबक्कम थाने में अभिनेता से पूछताछ की गई। पुलिस को प्रसाद पर संदेह है कि उन्होंने 46 वर्षीय श्रीकांत और एक अन्य अभिनेता को कोकीन की आपूर्ति की थी। पुलिस ने कहा कि यहां किलपौक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सा जांच के लिए श्रीकांत के रक्त के नमूने लिए गए और उनके शरीर में एक मादक पदार्थ के होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने कहा कि इसके बाद, श्रीकांत को सोमवार रात एग्मोर में 14वें मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के आवास पर ले जाया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...