प्रयागराज, मई 15 -- प्रयागराज। साहित्यिक संस्था गुफ्तगू के वार्षिक आयोजन गुफ्तगू साहित्य समारोह-2025 18 मई को होगा। जिसमें खेल, पत्रकारिता, साहित्यकार व अधिवक्ताओं को समाज में उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता राजेंद्र गुप्त होंगे, जिन्होंने समारोह में शामिल होने का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। आयोजन आर्य कन्या इंटर कॉलेज के परिसर में किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष डॉ. इम्तियाज अहमद गाजी ने बताया कि विशिष्ट अतिथि राज्य उपभोक्ता विवाद परितोष आयोग के पूर्व अध्यक्ष न्यायमूर्ति अशोक कुमार, पूर्व अपर महाधिवक्ता कमरुल हसन सिद्दीकी व शिक्षाविद् पंकज जायसवाल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...