पटना, जून 17 -- कंगन घाट पर गंगा सनातन फेडरेशन और आईडीपीटीएस की ओर से आयोजित गंगोत्सव में सोमवार को अभिनेता मुकेश खन्ना शामिल हुए। संस्थापक कैप्टन प्रवीन कुमार एवं मुख्य संयोजक शिशिर कुमार के नेतृत्व में अभिनेता मुकेश खन्ना, कथक गुरु बक्शी विकास द्वारा निर्देशित गंग कला आरती में बिहार सांस्कृतिक गौरव गान,शास्त्रीय नृत्यांगना ऋषि कुमारी के साथ महिलाओं ने मां गंगा की आरती उतारी। अभिनेता मुकेश खन्ना ने नदियों को स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिज्ञा दिलाई। वहीं, अभिनेता ने गंगा की भूमिका निभाने वाली कलाकार नृत्यांगना आदित्या को बिहार सांस्कृतिक गौरव सम्मान से सम्मानित किया। मंच संचालन कला संस्कृति के राष्ट्रीय संयोजक गुरु बक्शी विकास व धन्यवाद ज्ञापन राकेश कुमार ने किया। कैप्टन प्रवीन कुमार एवं मुख्य संयोजक शिशिर कुमार ने मुकेश खन्ना को प्रतीक ...