मुजफ्फर नगर, अप्रैल 4 -- फिल्म दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाले पद्मश्री प्राप्त अभिनेता मनोज कुमार का शुक्रवार की सुबह 87 वर्ष की आयु में मुंबई में कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। हिन्दी सिनेमा को अपनी फिल्मों के माध्यम से देशभक्ति का पाठ पढ़ाने वाले अभिनेता मनोज कुमार के निधन की खबर ने हरेक देशवासी को मायूस कर दिया है। फिल्म प्रेमियों एवं देशवासियों में शोक है। मुजफ्फरनगर शहर के निवासी फिल्म प्रेमी संजय शर्मा, हर्षकुमार, विजय प्रकाश आदि ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। कहा कि अभिनेता मनोज कुमार देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म में किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। मनोज कुमार अभिनेता ही नहीं बल्कि सच्चे देशभक्त थे। दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता मनोज कुमार भले ही आज दुनिया से विदा हो ...