नैनीताल, नवम्बर 11 -- नैनीताल। टेलीविजन धारावाहिक स्वरागिनी में लक्ष्य का किरदार निभाने वाले अभिनेता नमिश तनेजा मंगलवार को नैनीताल पहुंचे। यहां उन्होंने मशहूर जलेबा (जलेबी) का स्वाद लिया। तनेजा ने नैनीताल की प्राकृतिक सुंदरता की सराहना की। दुकान के स्वामी रक्षित साह ने बताया कि नमिश तनेजा ने दुकान के संबंध में जानकारी ली। रक्षित ने उन्हें बताया कि वह खास लोटे वाली विधि से जलेबा बनाते हैं। इसके साथ ही नमिश ने नैनीताल के पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...