मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरनगर। बालीवुड के सदाबहार दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में सोमवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे देश और फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। जनपदभर में भी उनके निधन की सूचना से हर कोई दुखी नजर आया। राजनीतिक नेताओं, भाकियू के नेताओं, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों के साथ फिल्म प्रेमियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। धर्मेंद्र, जिन्हें ही-मैन के नाम से भी जाना जाता था, लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। हाल ही में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें 12 नवंबर, 2025 को अस्पताल से छुट्टी देकर घर लाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। सोमवार को मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें अमिताभ बच्चन, सलमान खान और देओल...