सहारनपुर, नवम्बर 29 -- करोड़ों दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही लोगों ने दिवंगत अभिनेता को याद कर उनके फिल्मी जगत एवं उनके जीवन के बारे में से चर्चा की। आर्य जाट समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष चौधरी बख्तावर सिंह एवं राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह ने फिल्म स्टार धर्मेंद्र को महान शख्सियत बताया। कहा कि लगभग 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर अपने दम पर करोड़ों दिलों पर राज किया। इस दौरान चौधरी धीरज सिंह, बलराज तोमर, मास्टर रणवीर सिंह, रविंद्र मलिक, डॉ. अशोक मलिक, चौधरी रामवीर सिंह, नरेंद्र पंवार धर्मवीर सिंह, जसवीर सिंह, धर्मेंद्र, विक्रांत वर्मा, धर्मेंद्र तोमर, प्रवीण आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...