सीतापुर, मार्च 19 -- मिश्रिख नैमिषारण्य होली मेला महोत्सव में हुआ हमारे राम नाटक का मंचन मिश्रिख, संवाददाता। महर्षि दधीचि की पावन धरती पर आयोजित मिश्रिख नैमिषारण्य होली मेला महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार रात के कार्यक्रम में हमारे राम नामक नाटक के मंचन की शुरुआत अभिनेता आशुतोष राणा ने की। पंडाल में मौजूद अपार जनसमूह हमारे राम नाटक मंचन की प्रस्तुति पर भावविभोर होकर झूम उठा। अभिनेता आशुतोष राणा ने अपनी टीम के साथ हमारे राम नाटक की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में भगवान श्रीराम का भव्य दरबार सजाया गया, जिसमें महर्षि वाल्मीकि सहित सभी प्रमुख ऋषि-मुनि और दरबारी उपस्थित थे। मंच पर जैसे ही नाटक की प्रस्तुति शुरू हुई, दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। संवाद अदायगी, मंच सज्जा, भावनात्मक दृश्यों और कलाकारों के उत्कृष्ट अभिनय ने माहौल को अत्यंत प्रभावशाली बना दिया।...