रिषिकेष, मई 6 -- रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को हुए छात्र परिषद के चुनाव में हेड ब्वॉय सहित चार पदों के लिए 374 छात्र छात्राओं ने मतदान किया। हेड ब्वॉय में अभिनव ने 46 मत और हेड गर्ल में अदिति ने 122 मत के अंतर से जीत दर्ज की। चुनाव में कक्षा 6 से 12 तक के 374 छात्र-छात्राओं ने हेड ब्वॉय, हेड गर्ल, वाइस हेड ब्वॉय तथा वाइस हेड गर्ल के लिए मतदान किया। हेड ब्वॉय के पद पर कक्षा 12 के अभिनव गिरी ने 220 मत प्राप्त कर विजय हासिल की, जबकि उनके प्रतिद्वंदी सूरज पंवार को 154 मत मिले। हेड गर्ल के पद पर कक्षा 12 की अदिति नेगी ने 248 मत प्राप्त कर यह पद जीता, वहीं उनकी प्रतिद्वंदी को मात्र 126 मत प्राप्त हुए। वाइस हेड ब्वॉय के लिए प्रतिस्पर्धा और अधिक रोचक रही। जहां कक्षा 11 के विजेंद्र सिंह बिष्ट ने 206 मतों के साथ जीत हासिल की। उनके...