अंबेडकर नगर, सितम्बर 18 -- अम्बेडकरनगर। जौनपुर जिले के राजा हरपाल सिंह इंटर कॉलेज सिंगरामऊ में आयोजित माध्यमिक विद्यालयों की 69वीं राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में जिले के अभिनव सैनी ने अंडर 17 बालक वर्ग 60 किलो ग्राम भार में स्नैच और क्लीन एंड जर्क में 155 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता है। अभिनव सैनी नगर के सर्वोदय बालिका इंटर कॉलेज में अध्यनरत है। उसकी इस सफलता पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी, जिला क्रीड़ा सचिव अजीत सिंह, सत्यम सिंह, दिनेश यादव, वीरेश कुमार समेत अन्य खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...