लोहरदगा, अप्रैल 28 -- लोहरदगा, संवाददाता।भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और उड़ीसा प्रभारी अभिनव सिद्धार्थ के सौजन्य से रविवार को कैरो बस्ती में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और उड़ीसा प्रभारी अभिनव सिद्धार्थ के सौजन्य से जूनियर स्टार के खिलाड़ियों के बीच फुटबाल वितरण किया गया। कैरो युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष तिला उरांव ने कहा कि खेल अनुशासन मानव जीवन को निखरता है। खेल से शरीर में रक्त संचार भी सुचारू रूप से होते रहता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को समय निकालकर खेलकूद में भाग लेना चाहिए। साथ ही झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश चीफ़ कन्वेनर अल्ताफ़ अंसारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समय निकालकर खेलकूद में भाग लेना चाहिए। साथ ही खिलाड़ियों में अनुशासन और प्रतिस्पर्धा का भाव जगाता है। प्रतिस्पर्धा का भाव इंसान क...