सुल्तानपुर, जून 27 -- भदैंया, संवाददाता। गुरुवार को सुबह 10 बजे पीएम श्री राजकीय अभिनव विद्यालय टिकरी पन्ना में मिनी इंडोर स्टेडियम के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम शुरू हुआ। लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक की उपस्थित मे कार्यक्रम की शुरुआत हुई। संतोष कुमार मिश्र प्रधानाचार्य अभिनव विद्यालय की अध्यक्षता मे लंभुआ भाजपा विधायक सीताराम वर्मा ने मिनी स्टेडियम का भूमि पूजन शुरू किया। सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर यादव ने कहा कि जो भी कार्य होगा गुणवत्तापूर्ण रहेगा। इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। विधानसभा का पहला मिनी स्टेडियम है, जिसके खुलने से बच्चों व खिलाडि़यों को सुविधा मुहैया होगी। कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजक्ट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा इस मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाना है। जिसकी निर्माण इकाई अयोध्या मंडल की है।...