अयोध्या, मई 28 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर के बीएससी अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने समारोह पूर्वक विदाई दी। बुधवार को स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित फेयरवेल पार्टी में विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों ने रैम्प पर कैटवाक, कविता, स्पीच, डांस, गायन व अन्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मिस्टर फेयरवेल अभिनव शर्मा एवं मिस फेयरवेल वैभवी मिश्रा को चुना गया। कार्यक्रम में आल राउंड परफॉरमेंस के लिए छात्रा अंकिता त्रिपाठी को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया। जबकि मिस्टर परफार्मर के तौर पर प्रशांत गौतम व मिस परफार्मर दीप्ति विश्वकर्मा को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समन्वयक प्रो. सीके ...