अयोध्या, सितम्बर 24 -- अभिनव भारत न्यास की बैठक में हुई कल्याणी कार्यक्रम की समीक्षा अयोध्या, संवाददाता। अभिनव भारत न्यास की ओर से सर्किट हाउस में बैठक की गई जिसमें बीते 30 व 31 अगस्त को हुए कल्याणी कार्यक्रम की समीक्षा की गई। अभिनव भारत न्यास के सभी सदस्य इस बैठक में उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सिंह ने की। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम के विषय में अपने विचार व्यक्त किए और आगामी सत्र में किन विषयों पर काम करना बाकी है, इस पर भी विस्तृत चर्चा हुई। न्यास के संरक्षक शिवकरन सिंह ने बताया कि कल्याणी कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा और दूर-दूर तक इसकी चर्चा और सराहना हुई। भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम निश्चित रूप से ही बालिकाओं के हित में और समाज में एक सकारात्मक ऊर्जा फैलाने के क्षेत...