गढ़वा, अगस्त 4 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा जिला राइफल क्लब की ओर से स्थानीय ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल में रविवार को दूसरा गढ़वा जिला शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। उसमें विभिन्न 10 साल से लेकर 70 साल की उम्र तक के करीब 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उदघाटन पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने फीता काट एयरगन व एयर पिस्तौल से टारगेट शुट कर किया। मौके परउन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता का गढ़वा जिला में आयोजन किया जाना व यहां के लोगों व बच्चों में इसके प्रति रूचि होना बड़ी बात है। वह चाहते हैं कि आनेवाले समय में गढ़वा जिले से भी शुटिंग के क्षेत्र में प्रतिभागी आगे बढ़ें और अभिनव बिंद्रा की तरह अपने जिले, राज्य व देश का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राइफल से टारगेट शुट किया जाता है उसी तरह से बच्चों को अपने जीवन का...