नवादा, मई 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पर्यावरण और मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई लहर की शुरुआत नवादा जिले के छोटे से गांव बरेव से होगी। अकबरपुर प्रखंड के बरेव गांव से ओशमिन फाउंडेशन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस से पूर्व फ्रेंडशिप विथ नेचर नामक एक विशेष अभियान की शुरुआत होगी। इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और आंतरिक शांति के लिए ग्रामीण चेतना को जागृत करना है। अभियान की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए संयोजक विश्वजीत तिवारी ने बताया कि ओशमिन फाउंडेशन के इस प्रेरणादायक अभियान के प्रेरणाश्रोत राकेश चंद्रा उर्फ ओशमिन इस अभियान के सूत्रधार हैं। दार्शनिक, योग शिक्षक और प्रेरणादायक वक्ता ओशमिन इस क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क योग शिविर और ध्यान उत्सव आयोजित करने का सिलसिला शुरू करेंगे जबकि लोगों को मानसिक स्व...