हल्द्वानी, जून 9 -- हल्द्वानी। टैगोर पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के कक्षा 10 के छात्र अभिनव खोलिया ने महज 14 साल की उम्र में पावरलिफ्टिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व कर स्कूल और प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 21 से 25 मई 2025 तक कोल्हापुर, महाराष्ट्र स्थित छत्रपति शिवाजी यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई थी। अभिनव ने स्क्वाट, बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट जैसी तीनों विधाओं में भाग लेते हुए कुल 307.5 किलोग्राम भार सफलतापूर्वक उठाया और वह भी सिर्फ 47 किलोग्राम बॉडीवेट के साथ। स्कूल प्रबंधन ने उनकी सराहना और उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...