सहारनपुर, दिसम्बर 8 -- छुटमलपुर कस्बा निवासी अभिनव सैनी ने राज्य स्तरीय कुराश चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया और क्षेत्र का मान बढ़ाया। प्रदर्शन के आधार पर अभिनव का चयन जनवरी के पहले सप्ताह में बिहार में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी कर लिया गया है। प्रतियोगिता सात दिसंबर को गौतमबुद्ध नगर के गहलौत इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई। 90 किलो ग्राम जूनियर वर्ग में अभिनव ने अपने प्रतिद्वंदी को मात्र दो मिनट चालीस सेकंड में हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत का श्रेय उन्होंने अपने कोच मोहित शर्मा और परिवार के सहयोग को दिया। अभिनव पहले भी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी पकड़ बना चुके हैं। फरवरी में थाईलैंड में हुई युवा एशियाई जू जित्सू चैंपियनशिप में उन्होंने पांचवीं रैंक हासिल की थी, ज...