नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- फिल्ममेकर अभिनव कश्यप जिन्होंने अपना डेब्यू सलमान खान की फिल्म दबंग से किया था, वो कई मौके पर सलमान खान और उनके परिवार के खिलाफ बल चुके हैं। सलमान को अभिनव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में गुंडा बताया था। अब अभिनव ने सलमान खान के भाई अरबाज खान के बारे में बात की है। उन्होंने एक नए इंटरव्यू में अरबाज खान को गधा बताया है। साथ ही, उन्होंने कहा कि समस्या आते ही अरबाज खान दबंग के सेट से भाग जाते थे।सलमान खान को लेकर क्या बोले अभिनव कश्यप? बॉलीवुड ठिकाना से खास बातचीत में अभिनव ने कहा कि अरबाज खान ने उन्हें कम पैसे दिए और उनके पैसों को तब तक रोके रखा जब तक फिल्म का प्रोडक्शन पूरा नहीं हो गया। तब तक वो गले तक कर्ज में डूब चुके थे। अभिनव से जब फिल्म के हिट होने के बाद क्रेडिट को लेकर हुई लड़ाई के बारे में सवाल हुआ तो उन्होंन...