सासाराम, दिसम्बर 4 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। 26-30 दिसंबर तक आयोजित ऑल इंडिया नाट्य प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक प्रतियोगिता को लेकर अभिनव कला संगम सदस्यों ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम उदिता सिंह से मुलाकात की। साथ ही प्रतियोगिता के संबंध आवेदन दिया। बताया कि इस तरह के आयोजन से कला संस्कृति के विकास व बिहार का सकारात्मक संदेश देश भर में जाता है। संस्था अध्यक्ष कमलेश कुमार द्वारा डीएम को कार्यक्रम से सबंधित जानकारी दी गई। कहा कि संस्था द्वारा आयोजित होने वाले पांच दिवसीय कार्यक्रमों में देश के विभिन्न राज्यों समेत नेपाल व अन्य देशों की टीमें भाग लेंगी। इस दौरान अखिल भारतीय नाट्य, गीत, नृत्य, पेंटिंग व नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता समेत अन्य कला-सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाएंगे। कहा 26 से 29 दिसंबर तक प्रतिदिन दिन में गीत, संगी...