अररिया, दिसम्बर 7 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि इच्छा शक्ति के साथ किया गया कठोर परिश्रम एक दिन सफलता दिलाती है। ऐसा ही सच कर दिखाया है अभिनव आनन्द ने। बचपन से कुशाग्र बुद्धि के अभिनव आनन्द ने अपने पहले प्रयास में ही रेलवे डिपो सामग्री अधीक्षक अर्थात डीएमएस के पद पर चयन होकर अपने परिवार सहित गांव का नाम रौशन किया है। बच्चे के इस सफलता पर परिवार के साथ पूरे गांव में जश्न का माहौल है। लोग उनके घर पहुंच कर बधाई दे रहे हैं। अररिया प्रखंड के शरणपुर बखरी वार्ड संख्या एक निवासी पिता शंभू कान्त झा एक किसान और मां पुष्पा देवी धरेलू महिला है। अभिनव मैट्रिक रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज से 9 सीजीपीए लाकर प्रथम श्रेणी, आईएसी केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा से प्रथम श्रेणी व पॉलिटेकनिक गवर्मेंट कॉलज पूर्णिया से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किए थे। दादा ...