देवरिया, जून 12 -- देवरिया, निज संवाददाता उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी व अभियान थिएटर ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 15 दिवसीय अभिनय कार्यशाला के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। यह कार्यशाला 26 मई से नौ जून तक नागरी प्रचारिणी सभागार में आयोजित की गई। कार्यशाला प्रशिक्षक संजय कुमार गोंड़ ने कहाकि संगीत नाटक अकादमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रंगमंच से जुड़ी कलाओं का प्रशिक्षण करा रही है। इसी कड़ी में देवरिया में अभिनय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रतिभागी बच्चों ने पूरी निष्ठा और मेहनत से अभिनय के गुण सीखें। इसमें नागरी प्रचारिणी सभा ने अपना सभागार प्रदान कर सहयोग किया। प्रतिभागी कलाकारों को नागरी प्रचारिणी सभा के मंत्री डॉ. अनिल मणि त्रिपाठी प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस कार्यशाला में शालिनी शाक्य, दुर्गावत...