शाहजहांपुर, अप्रैल 30 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। भारतेन्दु नाट्य अकादमी लखनऊ एवं मंथन आर्ट्स सोसायटी शाहजहांपुर के संयुक्त तत्वावधान में चल रही 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिनय कार्यशाला का समापन 28 अप्रैल को गांधी भवन सभागार में सुमित्रा महाजन द्वारा लिखित नाटक मातोश्री के मंचन से हुआ। कार्यक्रम के मुख्यातिथि नगर आयुक्त बिपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एस के सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर व दीप जलाया। नाटक में मंच पर ऐश्वर्य कृष्ण मिश्र ने मल्हार राव होलकर, अंशू साहू ने अहिल्याबाई होलकर व अनंत फंदी के किरदार में राजेश भारती ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं अरशद आज़ाद ने गंगोबा तात्या के किरदार को बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया। प्रियंका रंजन ने गौतमाबाई, मोहित कनौजिया ने तुकोजी राव होलकर, यश ...