मुंगेर, नवम्बर 17 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। निशा ओंकार कला कुंज, मुंगेर की ओर से बाल दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में अभिनय और नृत्य की कला को प्रोत्साहित करना और उन्हें उनके प्रयासों के लिए सम्मानित करना था। संस्था ने इस अवसर पर अपने प्रशिक्षुओं को मंच पर प्रस्तुत होने का अवसर दिया। संस्था के सचिव रितेश मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को सम्मानित किया। बच्चों की मेहनत और कला को देखकर उन्हें प्रोत्साहन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। यह सम्मान बच्चों के आत्मविश्वास और कला के प्रति उनके लगन को और बढ़ावा देने वाला रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...