सोनभद्र, सितम्बर 8 -- रेणुकूट। हिण्डाल्को रेणुकूट में यूटिलिटीज़ विभाग की तरफ से ऑडिटोरियम में अभिनंदन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस दौरान घनश्याम द्वारा यूटिलिटीज़ टीम की साल भर की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गई। एक ओर जहां आकाश ने एकल नृत्य, तो वहीं किशन- सोमेश तथा आकाश- गुंजन के युगल नृत्य प्रस्तुति ने समां बांध दिया। गर्ल्स के ग्रुप डांस को देखकर सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। अंजली का एकल नृत्य भी काबिल-ए-तारीफ रहा। किशन व महेन्द्र तिवारी ने "मैं निकला गड्डी लेकेङ्घ" गाने पर किये गए नृत्य को देखकर वहां मौजूद सभी लोगों ने खूब ठुमके लगाए। इस दौरान किशन पांडे, एवं गुंजन सिंह की बेहतरीन एंकरिंग ने सभी का खूब मनोरंजन किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि हिण्डाल्को के मुखिया समीर नायक ने वरिष्ठ अधिकारियो...