औरंगाबाद, दिसम्बर 21 -- दाउदनगर निजी विद्यालय संघ के द्वारा ओबरा विधायक डॉ प्रकाश चंद्र का अभिनंदन समारोह चावल बाजार में आयोजित किया गया। समारोह के दौरान पुष्पवर्षा कर विधायक का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निजी विद्यालय संघ के प्रखंड अध्यक्ष देवदत्त पाठक ने की, जबकि संचालन विजय कुमार उर्फ मुन्ना ने किया। समारोह में संघ की ओर से डॉ प्रकाश चंद्र को माला पहनाकर सम्मानित किया गया और अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया। सोनम कुमारी, नीरज कुमार, धीरज कुमार और दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से विधायक का स्वागत चांदी का मुकुट पहनाकर किया। ओबरा विधायक ने कहा कि जनता के भरोसे पर खरा उतरना उनकी सबसे बड़ी जवाबदेही है। उन्होंने कहा कि इस जिम्मेदारी को निभाने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। समारोह में निजी विद्यालय संघ के पूर्व अध्यक्ष सु...