देवघर, जुलाई 24 -- देवघर। नगर के झौंसागढ़ी अवस्थित बिलैया माई गली में हुए गोलीकांड में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया । जिसमें नगर थाना के झौंसागढ़ी मोहल्ला निवासी सौरभ खवाड़े व राम मंदिर शिवगंगा मोहल्ला निवासी आदित्य वर्मा शामिल है। वहीं अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बता दें कि शुक्रवार दोपहर बाद रिखिया थाना के रामपुर मोहल्ला निवासी अभिजीत कुमार ठाकुर नामक युवक को गोली मारी गयी थी। घटना के बाबत दर्ज प्राथमिकी में घायल की मां सुलेखा देवी ने बताया कि शिवगंगा के पास चाय दुकान पर थी, तभी बड़ी बेटी इशिका कुमारी ने फोन कर बताया कि अभिजीत को गोली लगी है और वह सदर अस्पताल में भर्ती है। तत्काल अस्पताल पहुंची, डॉक्टर ने बताया कि पीठ में गोली लगी है और हालत गंभीर होने के कारण रिम्स रांची रे...