अंबेडकर नगर, सितम्बर 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार का इसी पद पर जनपद कुशीनगर के लिए तबादला हो गया है। उनके स्थान पर औरैया जिले के पुलिस अधीक्षक और अभिजीत आर शंकर को जिले का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। केशव कुमार ने दिसंबर 2024 में जनपद में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। उन्होंने अपने कार्यकाल में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए तमाम प्रयास किए। पुलिस कर्मियों की घूसखोरी पर भी लगाम लगाने का पूरा प्रयास किया। जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई भी करते रहे। गुरुवार को शासन ने उनका स्थानांतरण इसी पद पर जनपद कुशीनगर के लिए कर दिया। उनके स्थान पर औरैया जनपद की पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर को नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। वे मूलत: केरल प्रदेश के एर्नाकुलम जनपद के रहने वाले ...