मऊ, जून 26 -- मुहम्मदाबाद गोहना। राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बुधवार को प्रदेश कार्य समिति के सदस्य प्रमोद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर जिला स्तरीय डाकघर अभिकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में नव नियुक्त आजमगढ़ मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पांडे को चुने जाने पर अभिकर्ताओं ने कहा कि इससे संगठन को काफी मजबूती प्रदान होगी। अभिकर्ता संघ आगे किसी प्रकार की लड़ाई लड़ने में एकजुट होकर काम करेंगे। बैठक में तहसील प्रभारी सुनील कुमार सिंह, संजय कुमार, राजेश यादव, चंदन कुमार, महेंद्र कुमार, अंजेश, धर्मेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, मूलचंद, साधना आदि डाक अभिकर्ता संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...