बिहारशरीफ, अक्टूबर 21 -- अभिकर्ताओं के साथ ही मतदाताओं की करें सही पहचान समय पर मॉक पोल के बाद मतदान कराएं शुरू ईवीएम में गड़बड़ी मिलने पर तुरंत सेक्टर मजिस्ट्रेट को दें सूचना टाउन हॉल में सेक्टर मजिस्ट्रेट व पीओ को दिया गया प्रशिक्षण मतदान के दिन की सारी गतिविधियों की दी गयी जानकारी फोटो : टाउन हॉल : टाउन हॉल में मंगलवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल मतदानकर्मी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। किसी भी चुनाव में आपसभी मतदानकर्मियों की काफी अहम भूमिका होती है। मतदान कराने से लेकर मतगणना तक आप इसमें लगे रहते हैं। निष्पक्ष और भयरहित चुनाव के लिए इस बार हर स्तर पर तैयारी की गयी है। लेकिन, चुनाव के दिन बूथों पर भी सतर्कता व सावधानी बरतनी होगी। अभिकर्ताओं के साथ ही मतदाताओं की सही पहचान करें। ताकि, हर कोई अपना मतदान कर सके। समय पर मॉक पोल कर ईवीएम म...