बदायूं, नवम्बर 14 -- बदायूं, संवाददाता। अखिल भारतीय वैश्य महिला कुटुंब बदायूं एवं अखिल भारतीय सर्व समाज महिला कुटुंब बदायूं की महिला इकाई ने ब्लॉस्ट की घटना की निंदा करते हुये कैडिंल लेकर मार्च निकाला। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे अपराधों के प्रति जागरूक और एकजुट रहें। डॉ. प्रतिभा गुप्ता ने कहा कि यह घटना केवल कुछ व्यक्तियों की नहीं बल्कि पूरे समाज की वेदना है। हमें सुरक्षा सम्मान और न्याय के लिए एकजुट होकर आवाज उठानी होगी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिषा सिंह, आभा गुप्ता, पूनम रस्तोगी, मीरा गुप्ता, महिष सिंह, नीता गुप्ता, रोजी रस्तोगी, डॉ. उमा सिंह गौर, दीप्ति गुप्ता, कंचन गुप्ता, अंजलि महाजन, निशा गुप्ता, मधुरिमा रस्तोगी, कांति गुप्ता ,पूनम रस्तोगी, डॉली गुप्ता, रश्मि गुप्ता, आभा गुप्ता ,वर्षा वर्मा ,भावना गुप्ता सुमन गुप्ता, डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी, मीना...