लखीसराय, जुलाई 8 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नया बाजार स्थित आरलाल कॉलेज में नौ जुलाई बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रथम आने वाले प्रतिभागी को तीन हजार, द्वितीय प्रतिभागी को दो हजार एवं तृतीय प्रतिभागी को एक हजार नगद के साथ चौथे से 10वें नंबर तक के सफल प्रतिभागी को आकर्षक बैग पुरस्कार व प्रोत्साहन के रूप में स्थानीय विद्यार्थी परिषद के जिला इकाई द्वारा दिया जाएगा। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मनीष यदुवंशी ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में पहले आने वाली कुल 100 छात्र को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभाविप इस तरह का कई कार्यक्रम विद्यार्थी के लिए आयोजित किया जाएगा। जिसमें कई तरह का कार्यक्रम जैसे क्विज प्रतियोगित...