भागलपुर, जुलाई 23 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा मंगलवार को मारवाड़ी कॉलेज में वार्षिक सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। लक्ष्य है कि भागलपुर जिला इकाई द्वारा 30 हजार विद्यार्थियों को जोड़ा जाएगा। इसमें 30 प्रतिशत छात्राओं सहित करीब 250 शिक्षकों को शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडेय, राज्य विवि कार्य आयाम प्रमुख हैप्पी आनंद, जिला संयोजक सूर्य प्रताप दुबे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सृष्टि भारती, जिला सदस्यता अभियान प्रमुख अंकित आनंद एवं नगर मंत्री पीयूष भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कुणाल पांडेय ने कहा कि यह सदस्यता अभियान युवाओं को राष्ट्रवादी सोच और छात्रहितों के लिए संघर्ष से जोड़ने का माध्यम है। पहले दिन ही कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों को ज...