मऊ, फरवरी 15 -- मऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने नगर के डीसीएसकेपीजी कालेज में पुलवामा शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। साथ ही देशहित में किए गए उनके बलिदान को नमन किया। डा.घनश्याम दुबे ने कहा कि आज से छह साल पहले, 14 फरवरी 2019 को दोपहर करीब तीन बजे, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक ऐसा आतंकी हमला हुआ, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस हमले को छह साल हो गए हैं, लेकिन शहीद जवानों की कुर्बानी को देश कभी नहीं भूलेगा। हर साल 14 फरवरी को पूरे भारत में इन वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है। पुलवामा हमला सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ी चुनौती थी। जिसका जवाब भारत ने मजबूती से दिया था। यह दिन हमें उन बहादुर जवानों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछ...