कोडरमा, जून 29 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) कोडरमा द्वारा चलाए जा रहे वार्षिक सदस्यता अभियान को लेकर शनिवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, शिवतारा में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला संयोजक अतुल आनंद ने कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान की रूपरेखा और महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभाविप अपने स्थापना काल से ही हर वर्ष सदस्यता महाअभियान चलाती है, जिसे कार्यकर्ता एक पर्व की तरह मनाते हैं। यह संगठन विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो छात्रों और शिक्षकों के हित में कार्य करता है। साथ ही यह संगठन राष्ट्रवादी विचारधारा और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित करता है। विभाग संयोजक विजय झा ने इस वर्ष अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने का आह्वान किय...